बैतूल। नगर पालिका नगर पंचायत मजदूर संघ बैतूल द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संगठन के जिला महामंत्री हरिओम कुशवाह ने बताया कि नगर पालिका परिषद बैतूल के फायर विभाग में कार्यरत एक विनिमित कर्मचारी जिनकी मृत्यु हो जाती है तो उस कर्मचारी के परिवार के सामने भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो जाती है और परिवार के पास जीविकापार्जन का कोई साधन नहीं होता है। यह बहुत ही दयनीय और गंभीर स्थिति होती है। इकाई अध्यक्ष विशाल खरे ने कहा कि हमारी मांग है कि मृतक के परिवार के किसी आश्रित सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति विनियमित पद या दैनिक वेतन भोगी के पद पर दी जाए। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
28
Oct 2020
by kchurhey73