सिंघम स्टार अजय देवगन की बंगाली क्राइम थ्रिलर सीरीज लालबाजार १९ जून को रिलीज होगी। अजय देवगन ने क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज लालबाजार का पोस्टर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने इस वेब सीरीज से जुड़ी कुछ जानकारी भी दी है, जिससे पता चलता है कि यह वेबसीरीज क्राइम और पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी। जी५ पर इसकी स्ट्रीमिंग १९ जून से होगी। लालबाजार का पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा है, हालांकि ये एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है जो अपराध के इर्द-गिर्द बुनी गई है, लेकिन इसमें पुलिस के मानवीय चेहरे पर भी गौर फरमाया गया है। इसमें दर्शकों को उन लोगों की जिंदगी के बारे में कुछ देखने को मिलेगा, जो रात-दिन उनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं। लालबाजार को आप सबके सामने लाने का अनुभव बेहद सुखद है। मैंने हमेशा ऐसे किरदारों को निभाना पसंद किया है, जिसमें अच्छाई की बुराई पर जीत को तबज्जो दी गई और अच्छाई ने जीत हासिल की।ÓÓ अजय देवगन ने लिखा ,हमारे बहादुर पुलिस बल की जिंदगी को समझ पाना और इसका अनुसरण करना आसान नहीं है और मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि मुझे वर्दी में इस तरह के किरदार को निभाने का मौका मिला। खासकर इस लॉकडाउन में वे जिस तरह से कड़ी मेहनत और ½ृढता से काम कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। उनके प्रति मेरे दिल में बहुत सम्मान है।ÓÓ
रावलपिंडी में बम विस्फोट : एक मरा, १५ घायल
रावलपिंडी। पाकिस्तान में रावलपिंडी शहर के सदर इलाके में कोल सेंटर चौक पर बम विस्फोट हुआ है। इस बम धमाके में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि १५ लोग घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, यह धमाका एक मोटरसाइकिल में हुआ। धमाके में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, पुलिस और लॉ इन्फोर्समेंट ने घटना स्थल को सील कर दिया है। यह बम विस्फोट शहर के सदर इलाके में हुआ, जो पाकिस्तानी सेना मुख्यालय के नजदीक है। वहीं, पुलिस प्रवक्ता साजिदुल हसन ने मीडियो को बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि विस्फोटक सामग्री को एक इलेक्ट्रिक पोल में लगाया गया था। प्रवक्ता ने बताया, घटना स्थल के आस-पास की संपत्तियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस विस्फोट में एक शख्स ने जान गंवा दी। वहीं दो बच्चे सहित १५ लोग घायल हो गए। विस्फोट स्थल को अधिकारियों ने सील कर दिया है, साथ ही बचाव कार्य जारी है।
14
Jun 2020
by kchurhey73