बैतूल। जिले के बहुप्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आरडी पब्लिक स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा में अपना दबदबा कायम रखा। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में मेरिट सूची में आरडी पब्लिक स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्र समर्थ पंवार, वेदांत सिंग चौहान, मीत मोहने, अनमोल लोखण्डे, आयुष डाढोंडे, विशाल बोखारे, रिदेश साहू, अक्षत टोपरे तथा चयन वायकर शामिल है। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती रितु खण्डेलवाल एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
18
Mar 2020
by kchurhey73