बैतूल। भारत में फैली महामारी कोरोनावायरस और लाक डाउन के कारण कोई भी गरीब परिवार भूखा ना रहे। इस बात को ध्यान में रखते हुए जहां पूरे देश में हर स्तर की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा हर संभव सहायता की जा रही हैं। इसी कड़ी में ( ई देना बैंक) बैंक ऑफ बड़ौदा आबकारी रोड बैतूल ब्रांच के द्वारा भी दीनदयाल रसोई में गरीबों के लिए राशन की सहायता की गई। बैंक के शाखा प्रबंधक अजीत सिंह परमार ने बताया कि इस महामारी के समय जरूरतमंदों के लिए बैतूल ब्रांच द्वारा दीनदयाल रसोई में 100 किलो चावल, 100 किलो आटा, तेल एवं मास्क दिए गए। इस मौके पर सह शाखा प्रबंधक नितिन मुकेश बर्डे ने समस्त जिले वासियों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाकर साबुन से हाथ को बार-बार धोए एवं प्रशासनिक नियमों का पालन करें। हमारा देश इस महामारी से बहुत जल्द जीत जाएगा। बैंक के नीरज सोनी ने कहा कि हमारी बैंक आगे भी सहायता के लिए तत्पर है। इस अवसर पर शाखा के कर्मचारी पिंकी पंवार, राजकुमार धुर्वे, उमेश शोनारे, राजू बरखाने, कमलेश डढ़ोरे आदि मौजूद थे।
25
Apr 2020
by kchurhey73