बैतूल। विधायक निलय विनोद डागा ने गुरुवार गेहूं उपार्जन केंद्र बारव्ही का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही उन्होंने केंद्र संचालकों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की अव्यवस्था केंद्रों पर देखने को न मिले।
इस दौरान विधायक निलय विनोद डागा ने उपार्जन केंद्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और जरूरतों को देखते हुए किसानों को निशुल्क मास्क भी वितरित किए। उन्होंने कोरोना वायरस के मद्देनजर खरीद केंद्रों पर विशेष सावधानी बरतने, सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने और मास्क का उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छ पेयजल, हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर या साबुन की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने की हिदायत दी। खासतौर पर विधायक डागा ने कोरोना का मुकाबला करने के लिए स्वच्छता, सावधानी, सजगता, शारीरिक दूरियां, लाकडाउन और स्वास्थ्य मापदंडों का पालन करने की गुजारिश की। विधायक ने मौसम की परिस्थिति को समझते हुए किसानों के साथ राहत बरतने की बात कही। किसी भी हालत में अन्नदाता को बेवजह परेशानियों का सामना ना करना पड़े इस बात को गंभीरता से लेने की कर्मचारियों को समझाइश दी। इस दौरान समिति प्रबंधक व किसानों से गेहूं उपार्जन की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के संबंध में विधायक ने चर्चा करके कई जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सेलगांव के किसान दिनेश राठौर और थावरी के किसान राजू से बात करते हुए कहा कि एक बोरी में 50.300 किलो से अधिक गेहूं न तुलवाएं।
श्री डागा ने उपार्जन केन्द्र पर टोंटी लगी पानी की टंकी , साबुन रखने तथा हर दो घंटे में केन्द्र पर मौजूद किसानों, हम्मालों एवं कर्मचारियों से कम से कम 20 सेकेण्ड तक हाथ धुलवाने के निर्देश भी दिये हैं। उपार्जन केन्द्र में पर्याप्त संख्या में तौल-कांटे एवं हम्माल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये हैं। ताकि किसानों को उपज की तौल के लिए इंतजार न करना पड़े।
उन्होंने खरीदी केन्द्रों पर मौजूद किसानों, हम्मालों एवं खरीदी केन्द्र के कर्मचारियों के बीच तीन मीटर की दूरी सुनिश्चित रखने कहा है। साथ ही गेहूं के परीक्षण, तौल पर्ची एवं बिल जारी करने वाले कर्मचारियों के पास भी एक से अधिक कृषक उपस्थित न हों इसके लिए काउंटर के सामने तीन मीटर की दूरी पर चूने के गोले बनाये जाने की बात कही। उन्होंने यथासंभव वृद्ध एवं बीमार कृषकों को खरीदी केन्द्र पर उपस्थित होने से बचाने के लिए उनके द्वारा नामित व्यक्ति के माध्यम से उनकी उपज की विक्रय की व्यवस्था कराने को कहा है । इसके बावजूद यदि ऐसे कृषक खरीदी केन्द्र पहुंचते हैं तो सर्वोच्च प्राथमिकता देकर उनकी उपज की तुलाई कराई जाय। निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ यूथ कांग्रेस के लवलेश बब्बा राठौर उपस्थित थे।
07
May 2020
by kchurhey73