बैतूल। बालिका एनेबेजर बाल गृह में निवासरत 13 वर्षीय बच्ची अपनी आंखों की गंभीर समस्या से जूझ रही थी। इसके लिए उसे पाढऱ अस्पताल में चैकअप करवाया गया था। पाढर अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची के आपरेशन की आवश्यकता बताया गया जिसके ईलाज के लिए कुल खर्च 25 हजार रूपए का स्टीमेट दिया गया। आपरेशन में 25 हजार रुपए खर्च होने का पता चलते ही भाजपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल रामकुमार वर्मा ने तत्काल महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रशांत मांडवीकर को 20 हजार रूपए नगद भेंट किए और बच्ची के सफल आपरेशन की कामना की। अब बच्ची का आपरेशन में कोई बाधा नहीं है। इस मौके पर समिति सदस्य इरशाद हिन्दुस्तानी व संजय शुक्ला ने श्री वर्मा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास संरक्षण अधिकारी विनोद, समिति के प्रशांत मांडवीकर, रश्मि साहू, हेमलता कुंभारे सहित सीमांत शुक्ला, रहीम खान, नितिन यादव आदि मौजूद थे।
08
Jun 2020
by kchurhey73