बैतूल। गरीबों को दान उत्सव पूरे देश में त्यौहार के रूप में मनाया जाता है जिसके जिसके ब्रांड एम्बेसडर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं। इसी तारतम्य में यूरो किड्स ने भी जिला अस्पताल बैतूल में संस्था द्वारा मरीजों और उनके परिजनों को उनकी आवश्यकता की चीजें दान दी। यूरो किड्स की संचालिका प्राची भार्गव ने बताया कि संस्था द्वारा यह दान उत्सव का त्यौहार वर्षो से निरंतर मनाया जाता रहा है। जिसमें जरूरतमंद लोगों को कपड़े, अनाज, खिलौने आदि दान दिए जाते हैं। इस अवसर पर अभिभावक और शाला का स्टॉफ मौजूद था।
04
Nov 2019
by kchurhey73