मुलताई। मंगलवार सुबह लॉक डाउन से सुबह 6 बजे से 9.30 तक छूट मिलते ही सब्जी बाजार एवम किराना दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अलसुबह से ही सब्जी तथा फल विक्रेताओं द्वारा थाना रोड पर दुकानीं लगा ली गई थी। सुबह 7 बजे से लोग सब्जी, फल और दूध सहित किराना लेने बाजार में उमड़ पड़े। 2 दिनों से नगर में लॉक डाउन के कारण किसानों तथा व्यापारियों की सब्जी और फल खराब हो रहे थे इसलिए सुबह औने पौने दामों में सब्जी तथा फल बिके। किराना दुकानों में भी सुबह से ही भारी भीड़ दिखने को मिली तथा लोग जरूरतों का सामान ले जाते नजर आए।
इधर जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन में थोड़ी छूट देते हुए सब्जी बाजार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लगाने का ऐलान किया है जिसके बाद दोपहर 12 बजे से सब्जी बाजार लगा जो 3 बजे तक रहा। दोपहर 2.30 बजे के बाद प्रशासन द्वारा सब्जी बाजार हटाने के लिए अनाउसमेंट किया गया तथा बाद में बाजार से सब्जी की दुकानें हटाई गई।
मुँह पर मास्क लगाने की अपील
सुबह सब्जी बाजार में भारी भीड़ होने के बावजूद लोग बिना मास्क लगाए नजर आए। बाजार में महिलाएं एवम पुरुष बेखौफ होकर बिना मास्क के सामान खरीदते रहे । हालांकि प्रशासन द्वारा माइक से लगातार लोंगों को मास्क लगाने की हिदायतें दी गई लेकिन इसका लोगों पर कोई खास फर्क नही पड़ा।
24
Mar 2020
by kchurhey73