मुलताई। नगर में लाक डाऊन के बावजूद आवश्यक वस्तुओं की निरंतर सप्लाई हो रही है जिससे घरों में रहने के बावजूद लोगों को कोई परेशानी नहीं हो रही है। आवश्यक वस्तुओं के तहत नगर में पानी की सप्लाई करने वाले नपाकर्मी प्रतिदिन सुबह 4 बजे से रात तक निरंतर ड्यूटी दे रहे हैं जिससे नगर में निर्बाध रूप से पानी की सप्लाई हो रही है और लोगों को भीषण गर्मी में भी पानी की कमी से नही जूझना पड़ रहा है। पानी की सप्लाई करने वाले नपाकर्मियों का उनके सतत कत्र्तव्य निर्वहन पर गुरूसाहब वार्ड के नागरिकों ने शाल श्रीफल से सम्मान कर उन पर पुष्प वर्षा की गई।
इस दौरान वार्डवासियों ने कर्मचारियों का आभार मानते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की।
गुरूसाहब वार्ड के बब्बल सेवतरकर, श्याम सेवतकर, लल्लु सोनी, अनूप सेलकरी , सचिन पाटनकर, गोलू पानसरे , रामेश गायकवाड़ सहित अन्य लोगों ने बताया कि जल प्रदाय करने वाले चंद्रशेखर सोनी तथा शंकरलाल पंवार सहित अन्य कर्मचारी लाक डाऊन में पूरी निष्ठा से अपने कत्र्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होने बताया कि जहां एक तरफ पूरे नगरवासी जहां घरों में हैं वहीं उक्त कर्मचारियों द्वारा पंप हाऊस पर सुबह चार बजे से पानी एकत्रित कर फिर हर वार्डों में सप्लाई की जाती है जिससे अल सुबह से रात हो जाती है। एैसे निष्ठावान कर्मचारियों को नमन है जिनके कारण सभी नागरिकों को बिना किसी किल्लत के जल मिल रहा है। जल प्रदाय करने वाले नपाकर्मियों ने बताया कि यह लोगों के असीम स्नेह से उन्हे कार्य करने के लिए नई उर्जा मिलती है।
19
Apr 2020
by kchurhey73