मुलताई। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार एक मृत बच्चे को लाया गया। बताया जा रहा है कि तेज बुखार से तप रहे वेद पिता भगवान कवड़कर उम्र ढाई वर्ष निवासी बांड्या खापा को परिजनों द्वारा एक निजी क्लिनिक में लाया गया जहां से सरकारी अस्पताल लाया गया। बीएमओ तोमर ने बताया कि बच्चा मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। मृत बच्चे के पिता भगवान के अनुसार बच्चा मानसिक विकलांग एवम कमजोर था जो बुखार से पीडि़त था। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चे का पिता भगवान कवडकर को भी खांसी के लक्षण थे। सतर्कता के तौर पर मृतक बच्चे का शव सेनेटाइज्ड किया गया तथा कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया गया, जिसके बाद शव को पॉलीथिन में पूरी सतर्कता के साथ पैक किया गया। स्वास्थ्य टीम की उपस्थिति में शव एम्बुलेंस से ग्राम बांड्या खापा ले जाया गया जहां मेडिकल टीम की उपस्थिति में दफनाया गया। इस दौरान अंतिम संस्कार में अधिक लोग शामिल नही होने की हिदायत देते हुए सोशल डिस्टेन्स का भी पालन किया गया। बीएमओ तोमर के अनुसार सतर्कता के चलते जांच हेतु सेम्पल लिया गया है जो जांच के लिए भेज जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य अमले द्वारा एसडीएम तथा नगर पालिका को दी गई है।
23
Apr 2020
by kchurhey73