बैतूल। नगर के प्रसिद्ध ख़ंजनपुर दादाजी कुटी में शनिवार को पूरी श्रद्धा के साथ धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाई जाएंगी। इसको लेकर दादा भक्तों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है, हालांकि कोरोना वायरस के चलते 90 साल में पहली बार ऐसा होगा जब दादाजी कुटी पर नहीं जुटेंगे दादा भक्त। दादाजी कुटी से जुड़े प्रवीण भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूपूर्णिमा का पर्व शनिवार 4 जुलाई को श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा, लेकिन कोरोना वायरस के चलते के शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने से 90 साल में ऐसा पहली बार देखने को मिलेंगा की खंजनपुर स्थित दादाजी धुनीवाले की कुटी पर भक्तों का मेला नहीं जुटेंगा और ना ही तिक्कड़-चटनी के प्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने दादा भक्तों से अपील की है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सार्वजनिक धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित है, ऐसे में सभी दादा भक्त घरों पर ही रहकर दादाजी का पूजन पाठ और हवन कर भारत सहित पूरे विश्व को जल्द कोरोना महामारी से मुक्ति मिले इसको लेकर प्रार्थना करेंगे। यह विदित हो कि
करीब 1932 में खंजनपुर स्थित दादा कुटी का निर्माण किया गया था, तब से यहां प्रतिवर्ष गुरू पूर्णिमा पर जिले सहित आस-पास के जिलों से बड़ी संख्या में भक्त निशान लेकर दादाजी का पूजन करने पहुंचते है, हजारों की संख्या में कुटी पर भक्तों का मेला लगता है और शाम को महाआरती के बाद तिक्कड़ एवं चटनी का प्रसाद पाने के लिए हजारों दादा भक्तों की भीड़ जुटते रही है।
03
Jul 2020
by kchurhey73