बैतूल। जब भी देश मे संकट आया है, धरतीपुत्र ही सदैव आगे आकर खड़े रहे है, और इन धरतीपुत्र किसानों के बल पर ही आज इस संकट की परिस्थितियों में भी देश को अनाज की व्यवस्था हो पा रही है। जब बात बैतूल की आए तो कैसे हम बैतूल के उन लोगो को भूल सकते है, जो सदैव देशहित में कार्यरत है वो भी नि:स्वार्थ भाव से। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन नागर सदैव ही जिले में किसी न किसी कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराते आये है। इसी तारतम्य में उन्होंने अपनी दरियादिली दिखाते हुए अपने खेत से जैविक खेती द्वारा उगाई गई लगभग 100 क्विंटल पत्तागोभी दीनदयाल रसोई को दान की। साथ ही किसान भाई दिलीप झारबड़े ने लगभग 3 टन सब्जी एवं राजकुमार राठौर ने भी 3 टन से अधिक जैविक खेती द्वारा उगाई गई सब्जियां दीनदयाल रसोई को दान की। किसान का दिल सदैव बड़ा होता है, यह बात इन किसानों ने साबित कर दी है।
07
May 2020
by kchurhey73