मुलताई। नगर सहित आसपास के क्षेत्र में इन दिनों कुत्तों का खासा आतंक मचा हुआ है जिससे लोग पीडि़त हो रहे हैं। कुछ दिन पूर्व नगर में एक कुत्ते द्वारा कई लोगों को काटा गया था वहीं अब क्षेत्र के साईंखेड़ा में एक कुत्ते के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। बताया जा रहा है कि साईंखेड़ा में एक पागल कुत्ते ने एक ही दिन में एक बच्ची एवं महिला सहित चार लोगों को काट लिया जिनका उपचार शासकीय अस्पताल मुलताई में चल रहा है। हालांकि ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत पंचायत में की गई है लेकिन इसके बावजूद कुत्ते का आतंक कम नही हुआ है इसलिए ग्रामीण डरे-सहमें हुए हैं। डाग बाईट से पीडि़त बुधराव पंवार, बलिराम पंवार एवं पुष्पा पंवार ने बताया कि शनिवार को गांव में एक पागल कुत्ते ने अचानक ही ग्रामीणों पर हमला कर दिया तथा चार लोगों को काटा। फिलहाल उनका उपचार कर उन्हे एंटी रेबिज इंजेक्शन लगाए गए हैं जिससे ग्रामीणों को राहत मिली है। इधर बीएमओ डा.पल्लव अमृतफले ने बताया कि फिलहाल नगर सहित आसपास के क्षेत्र में कुत्ते के काटने की घटनाएं बढ़ी है। अस्पताल में एंटी रैबिज इंजेक्शन उपलब्ध है ताकि डाग बाईट पीडि़त को तत्काल उपचार मिल सके।
23
Jun 2020
by kchurhey73