बैतूल। भाजपा की प्रदेश सरकार की विफलाओं के पूरे सौ दिन हो चुकें है। इन 100 दिनों में भाजपा की प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता का जीना दुर्भर हो गया है। यह आरोप कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने आज मंगलवार गांधी चौक पर मुख्यमंत्री के पुतला दहन कर लगाया। इससे पूर्व लल्ली चौक पर सैंकड़ों कांग्रेसी जमा हुए और उलटे बाजे बजाते हुए, सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए कोठी बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी चौक पहुंचे जहां उन्होने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। इस मौके पर सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा की शिवराज सरकार के विनाशकारी सौ दिन पूरे हुए जिसमें आम जनता का मंहगाई और भ्रष्टाचार के कारण जीना मुश्किल हो गया है। जिसे आज हमने काला दिवस के रूप में मनाकर सरकार को चैताया है। बैतूल विधायक निलय डागा ने कहा कि आज से सौ दिन पहले भाजपा ने षडय़ंत्र पूर्वक जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराकर खुद की सरकार तो बना ली पर विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प कर दिए। श्री डागा ने कहा कि शिवराज सरकार ने इन सौ दिनों मंहगाई,भ्रष्टाचार के अलावा आमजन को कुछ नहीं दिया है। प्रदेश के युवा, किसान सहित सभी आमजन परेशान हैं। प्रदेश सचिव समीर खान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बाद भी केन्द्र और राज्य सरकार पेट्रोल व डीजल के दम प्रतिदिन बढाई जा रही है। उन्होने कहा कि इसका खामियाजा आने वाले उपचुनावों में भाजपा को भुगतना पड़ेगा और उप चुनाव के बाद पुन: कांग्रेस की सरकार बनेगी। भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस अवसर पर अरूण गोठी, रामू टेकाम, धीरू शर्मा, विभाग वर्धन पांडे, सुनील जेधे, ब्रज पांडे, मोनिका निरापुरे, मोनू बड़ोनिया, अनुराग मिश्रा, ऋषि दीक्षित, अनिल मगरकार, अजाबराव झरबड़े, सुदेश मालवीय, हेमंत पगारिया, राकेश शर्मा, राहुल लोहाडिय़ा, नवल सिंह ठाकुर, अशोक नागले, लवलेश राठौर, सरफराज खान, मोनू वाघ, गौरव खातरकर, शैलेष गुबरेले, जैद खान, सुरेश घोडक़ी, मंगु सोनी, विशाल धुर्वे, सलाम भाई, अशोक निरापुरे, राजेश गावंड़े, राजा सोनी, प्रशांत मरोठी, लोकेश पगारिया, राहुल पटेल, संजय साहू, सोनू पटेल, सोमेश त्रिवेदी, बबलु वाघमारे, तिरूपति जोशी, प्रवीण तिवारी, उदल जयसिंगपुरे, सत्तार अली, किशोर जैन, विक्रम टेकाम, ज्ञानू परते, अतुल शर्मा, मोहसीन पटेल, करणलाल चंदेलकर, संतोष यादव, सलमान खान, आबू खान, जावेद रिजवी, बसंत सोनकपुरिया, सूरज मंदरे, पवन शर्मा, रज्जु मालवीय, मिथलेश राजपूत, आकाश गंगारे, अभिषेक पंवार, जितेन्द्र इवने, नितिन विश्वास, अंकित सिंह, गिरीश झाम आदि मौजूद थे।
30
Jun 2020
by kchurhey73