बैतूल। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद प्रशासन भी अब कोविड-19 के दिशा निर्देशों के क्रियान्वयन की पड़ताल करने बाजार में लगातार निरीक्षण कर रहा है। शुक्रवार को एसडीएम सीएल चिनाप और राजस्व टीम ने शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र गंज में निरीक्षण किया। एसडीएम के बाजार में पहुंचने से हड़कंप मच गया। इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों को एसडीएम ने फटकार लगाई वहीं दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले पांच दुकानदारों को नोटिस दिया वहीं बिना मास्क के घूम रहे 77 लोगों से 7 हजार 7 सौ रूपए जुर्माना वसूला गया। जिले के साथ ही देश भर में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद और जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे के बाद अब प्रशासन भी सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को एसडीएम सीएल चिनाप, तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा, नगरपालिका के कर्मचारी और पुलिस टीम गंज व्यवसायिक क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान गंज क्षेत्र में दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने पर दुकानदारों को फटकार लगाई। एसडीएम द्वारा पांच दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर नोटिस दिया गया। इन दुकानों में दोबारा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम श्री चिनाप ने बताया कि गंज क्षेत्र में बिना मास्क पहने घूम रहे 77 लोगों से 7700 रूपए जुर्माना वसूला गया। लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने मास्क पहनने की समझाइश दी गई है।
27
Nov 2020
by kchurhey73