मुलताई। साईंखेड़ा लोकेशन पर अपनी ड्यूटी के लिए जाते वक्त रास्ते में बाईक पंचर हो जाने के बाद भी संजीवनी 108 के कर्मचारी ने 20 किमी पंचर बाईक चलाकर ड्यूटी पर पहुंचकर अपना कत्र्वय निभाया। बताया जा रहा है कि ईएमटी संतोष कुरावले जिनकी लोकेशन ड्यूटी सांईखेड़ा पर है, यह आमला से बाईक से सांईखेड़ा पहुंचते है। शनिवार को इनकी बाईक पंचर हो गई। इसके बाद भी इन्होंने पंचर बाईक चलाते हुए ड्यूटी ज्वाईन की। पूरे जिले में संजीवनी 108 के कर्मचारी बिना पीपीइ किट के काम कर रहे हैं।
11
Apr 2020
by kchurhey73