बैतूल। गोवर्धन पूजा के लिए बैलों को नहलाने के लिए डेम पर गए एक युवक की पैर फिसलने से डेम में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। तहसीलदार वैद्यनाथ वासनिक ने बताया कि राज पिता दीनू पवांर (18) गोवर्धन पूजा करने से पहले अपने बैलों को नहलाने के लिए गांव के समीप बने डेम पर गया था। बैलों को नहलाने के दौरान उसके पैर फिसलने से वह डेम के गहरे पानी मे चला गया और पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस और राजस्व टीम व गोताखोरो की मदद से खोजबीन में जुटी है।
28
Oct 2019
by kchurhey73