बैतूल। सब्जी मंडी की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को एसडीएम और एसडीओपी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए ताकि व्यवस्था बनी रह सकें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो इसका उल्लंघन ना हो इसके लिए प्रशासन और पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। बुधवार को कृषि उपज मंडी में थोक सब्जी बाजार की व्यवस्था देखने एसडीएम राजीव रंजन पांडे और एसडीओपी विजय पुंज पहुंचे। एसडीओपी श्री पुंज ने बताया कि सब्जी मंडी में किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसको देखने के लिए हम लोग गए थे। सब्जी मंडी में सुचारू रूप से व्यवस्था चल रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है। लोग आकर सब्जी खरीद कर ले जा रहे हैं इसके बाद भी मंडी अधिकारियों और व्यापारियों को निर्देश दिए गए हैं किसी भी तरह की लापरवाही ना हो और पूरी सावधानी बरती जाए।
01
Apr 2020
by kchurhey73