आमला। ब्लाक की ग्राम पंचायत लालावाड़ी के करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणो ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला पंचायत सीईओ एवं कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपकर ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत हो रहे निर्माण कार्यो में फर्जीवाड़े के आरोप सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक पर लगाये है। ग्रामीणो द्वारा सौपे शिकायती पत्र में बताया है कि ग्राम लालावाड़ी में मनरेगा के तहत विभिन्न निर्माण कार्य प्रारंभ है जिसमें सरपंच हेमरती मोड़क, सचिव नकुल सोलंकी, रोजगार सहायक दौलत डेंगे द्वारा मजदूरो की फर्जी हाजरी लगाई जा रही है और उनका पैसा फर्जी तरीके से निकाला जा रहा है। ग्रामीणो ने ग्राम पंचायत पदाधिकारियो पर मजदूरो के शोषण के भी आरोप लगाए है और बताया कि मजदूरो से निर्धारित समय से भी ज्यादा काम करवाया जा रहा हैं। ग्रामीणो ने शिकायती पत्र में जांच की मांग की है।
ज्ञापन सौपते समय ग्राम के राजेन्द्र धोटे, रमेश, नरबदी, जगन्नाथ, पर्वतराव, मंचितराव, उर्मिला, कमलाबाई, उर्मिलाबाई, रीताबाई, निर्मला, देवेन्द्र आदि उपस्थित थे। इस विषय में जब ग्राम पंचायत लालावाड़ी की सरपंच हेमरती मोड़क से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि झूठे आरोप लगाए जा रहे है हमारे द्वारा ग्रामीणो के हित में कार्य किये जा रहे है।
09
Jun 2020
by kchurhey73