आठनेर। आस्था धाम हिवरा में प्रति मंगलवार को होने वाली महाआरती की वर्षगांठ पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मौजूद रहकर माता की आराधना की। आस्था धाम हिवरा मे विराजी माता अंबा भवानी पर श्रध्दालुओं की गहरी आस्था है। यहां 6 सालों से प्रति मंगलवार को माता की महा आरती की जाती है। इसकी छठवी वर्षगांठ मंगलवार को मनाई गई। इसमें एक सैकड़ा पूजा थालियों से माता की महा आरती उतारी गई। इस मौके पर भजनों का कार्यक्रम भी मंदिर परिसर में हुआ। इसके बाद विशाल भंडारा किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं को बिठाकर भोजन कराया गया। हिवरा के देवी दरबार में आठनेर बैतूल सांवगी जामगांव सहित आसपास के गांव से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे। हिवरा के ग्रामीणों के द्वारा प्रतिवर्ष मंदिर में होने वाली महाआरती की वर्षगांठ पर यह कार्यक्रम किया जाता है। हिवरा के गोवर्धन राने ,तरूण साकरे ने बताया कि माता सभी मनौतियां पूरी करती है। यहां पर प्रति मंगलवार को महाआरती का आयोजन होता है और साल मे एक बार वर्षगांठ कार्यक्रम के जरिए भजन कीर्तन और भंडारा सभी ग्रामवासी आपसी सहयोग से कराते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।
16
Oct 2019
by kchurhey73