बैतूल। युवा एकता मंच के जिला महासचिव युवा अधिवक्ता दिलीप यादव ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी चौरसिया की अपील पर मंगलवार को युवा एकता मंच के कार्यकर्ता देवीदास सेलुकर व संजय भलावी ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्त दान किया। दिलीप यादव ने युवाओं से अपील की है कि इस संकट के समय युवा वर्ग आगे आकर रक्त दान करे और कोरोना की लडाई में मास्क पहनकर व घर में रहकर कोरोना को हराए और कोरोना योद्धा का सम्मान करें।
28
Apr 2020
by kchurhey73