बैतूल। प्रदेश स्तरीय रीवा में होने वाली प्रतियोगिता में बैतूल के तैराक अपनी तैराकी दिखाएंगे। इसके लिए वह गुरूवार को रीवा के लिए रवाना भी हो गए हैं। मिहिरसेन तरणताल रीवा में 1 नवंबर होने वाली ट्रायथलॉन एवं एक्वाथलॉन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय खिलाडिय़ों का चयन वीर सावरकर स्वीमिंग पूल नगर पालिका बैतूल में किया गया। कोच रामवरण पाल और गोवर्धन यादव ने बताया कि अंडर 17 में प्रथम विनीत कवड़कर, द्वितीय देवेन्द्र यादव, तृतीय सौरभ यादव और अंडर 19 में प्रथम माध्यम शंकर, सागर पाल, तृतीय अंकित प्रजापति रहे। अब यह खिलाड़ी आज प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैराक पातालकोट एक्सप्रेस से रीवा के लिए रवाना हुए। इनकी उपलब्धि पर नपा उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, नवल वर्मा, राजा साहू, आरबी मेमन, रघुनाथ यादव, हेमंत बतरा, सतीश कवडकऱ, मनीष अग्रवाल, अखिलेश बारंगे आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।
31
Oct 2019
by kchurhey73