बैतूल। देश राजस्थान की लोकप्रिय स्वंय सेवी संस्था एवं संगठन एनआरबी फाऊण्डेशन एवं भव्या इंटर नेशनल द्वारा इस वर्ष 2020 में आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में जिन लोगो के सम्मान होने है उन लोगो की सूचि में मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से पत्रकार एवं ताप्ती जल संरक्षण को लेकर काम करने वाले रामकिशोर दयाराम पंवार का नाम 110 नम्बर पर है। देश - प्रदेश से विभिन्न क्षेत्रो में काम करने वालो को सम्मानित करने वाली संस्था एनआरबी फाऊण्डेशन एवं भव्या इंटर नेशनल की निर्देशक डॉ श्रीमति निशा शैलेन्द्र माथुर ने इस आशय की जानकारी देते हुए श्री पंवार को उनके चयन पर बधाई दी है। इस वर्ष के अंत में जयपुर राजस्थान में आयोजित होने वाले सम्मान - समारोह में श्री पंवार भाग लेने जाएंगे। बैतूल जिले बीते 40 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत पत्रकार लेखक साहित्यकार कहानीकार रामकिशोर पवार को मिलने वाले सम्मान पर उनके मित्रो एवं शुभचिंतको ने बधाई दी है।
29
Jun 2020
by kchurhey73