बैतूल। भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला जिले के सभी मंडल अध्यक्षो से वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा सीधा संवाद स्थापित कर उनसे संगठनिक चर्चा कर रहे है। शुक्रवार को श्री शुक्ला ने मुलताई एवं भैंसदेही विधानसभा के मंडल अध्यक्षो से सीधा संवाद किया। बुधवार को भी श्री शुक्ला ने आमला एवं घोडाडोगरी विधानसभा के मंडल अध्यक्षो से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए चर्चा की थी।
गुरूवार को मुलताई एवं भैसदेही विधानसभा के मंडल अध्यक्षों से चर्चा करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला ने कहा कि शासन की योजनाओ का पात्र हितगा्रही को लाभ दिलाने में महत्ती भूमिका है। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी संकट के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकारे गरीबों, किसानो ं,मजदूरो के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाकर उन्हे राहत प्रदान कर रही है। ऐसे में मंडल अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में इन योजनाओ के क्रियान्वयन की सतत मानिटरिंग करें। श्री शुक्ला ने कहा कि इसके अलावा सभी मंडल अध्यक्ष बूथ स्तर तक लगातार संपर्क बनाएं और मिल रहे फीडबैक से जिला संगठन को अवगत कराए।
श्री शुक्ला ने मंडल अध्यक्षो से संगठन की गतिविधियो को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र आर्य एवं वीडियो कांफ्रेसिंग प्रभारी अबिजर हुसैन भी मौजूद रहे।
14
May 2020
by kchurhey73