आठनेर। सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान भोपाल द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आठनेर में 10 वीं हाई स्कूल परीक्षा फल का परिणाम अति उत्तम रहा। हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित कुल 80 छात्र छात्राओं में से 56 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी तथा 12 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। विद्यालय के भैया अंशुमान पिता प्रमोद दवन्डे ने 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, बहन मेघा पिता अशोक बलवन्डे ने 92.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व बहन दिव्या पिता कुंडलिकराव अडलक ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सभी भैया बहनों को प्राचार्य वीरेंद्र अमरुते व विद्यालय के सभी आचार्य दीदी व सभी समिति सदस्यों द्वारा बधाईयां दी गई। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणामों में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आठनेर के भैया बहनों ने बाजी मारी है। सबसे अच्छा परिणाम नगर में विद्यालय का ही रहा जिसको लेकर अभिभावकों, पालकों, समिति सदस्यों एवं नगर वासियों ने विद्यालय को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
08
Jul 2020
by kchurhey73