बैतूल। कोराना वायरस कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण से शहरवासियों बचाने के लिए शासन द्वारा किए गए लाक डाऊन का पालन करवाने में पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता से जुटा हुआ है। ऐसे में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गायत्री परिवार की ओर से डॉ. कैलाश वर्मा जिला समन्वयक , सांसद दुर्गादास उइके ने मास्क और सैनेटाईजर उपलब्ध कराए ताकि पुलिस अधिकारी-कर्मचारी स्वयं को सुरक्षित रह सकें । गायत्री परिवार के श्री वर्मा और श्री उइके ने यह सामग्री पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया को भेंट की ताकि वह पुलिसकर्मियों में इसे वितरित कर सकें।
30
Mar 2020
by kchurhey73