बैतूल । वर्ष 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद ने शुक्रवार को बैतूल पुलिस अधीक्षक के पद पर ज्वाइनिंग देकर जिले के पुलिस मुखिया की कमान संभाल ली। आईपीएस ऑफीसर सिमाला ने निवृत्तमान पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया से पुलिस अधीक्षक का चार्ज ग्रहण किया। एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि ज्वाइन करने के बाद उन्होंने जिले के सभी एसडीओपी की बैठक लेकर उन्हें सामान्य निर्देश दिये है। शुक्रवार रात को नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बैतूल शहर का भ्रमण कर कानून व्यवस्था की स्थिती का जायजा लिया।
पुलिस अधिकारियों ने गर्मजोशी
से किया स्वागत
राज्य शासन द्वारा आईपीएस अफसरों के किए थोकबंद तबादलों में बैतूल एसपी धमेन्द्र सिंह भदौरिया को पुलिस मुख्यालय में डीआईजी के पद पर पदस्थ कर सेनानी 23 वीं बटालियन भोपाल में पदस्थ वर्ष 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद को बैतूल पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया था।
नवपदस्थ एसपी सिमाला प्रसाद के शुक्रवार शाम को बैतूल पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी बैतूल एसडीओपी विजय पुंज सहित जिले में पदस्थ एसडीओपी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर गर्म जोशी से स्वागत किया। नवागत पुलिस अधीक्षक ने जिले के एसडीओपी की बैठक लेने के बाद शुक्रवार रात को बैतूल शहर का भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
26
Jun 2020
by kchurhey73