बैतूल। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय विजय भवन में मंगलवार को सेना से सेवानिवृत होकर लौटे जिले के एक सैनिक का पार्टी कार्यकर्ताओ ने बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। जिले के प्रभातपटटन ब्लाक के ग्राम काजली निवासी हरिशंकर चौरे सेना में 17 वर्षों की सेवा करने के पश्चात सेवानिवृत होकर मंगलवार को बैतूल लौटे। रेल्वे स्टेशन से जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन पहुंचने पर जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के नेतृत्व में श्री चौरे का बैंड बाजे एवं पुष्पहारों से जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत उपरांत विजय भवन में श्री चौरे ने पौधा रोपण भी किया। श्री चौरे वर्ष 2004 में भारतीय सेना के तोपखाना रेंजीमेंट में लॉस नायक भर्ती हुए। उन्हंोने हैदराबाद, सियाचिन ग्लेशियर, अंबाला, कुपवाडा, अनंतनाग, सिक्किम, कारगिल आदि स्थानो पर ड्यूटी की। सेवानिवृत्ति के समय वे फरीदकोट में तैनात थे। सेना से रिटायर श्री चौरे का जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में पहुंचने पर जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया गया।
02
Feb 2021
by kchurhey73