बैतूल। नगर परिषद बैतूल बाजार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 अंतर्गत की गई स्कूलों की स्वच्छता रैंकिंग में समेकित स्कूल बैतूल बाजार अव्वल रहा है। विद्यालय की सफलता पर नगर परिषद बैतूल बाजार द्वारा प्राचार्य श्री ठाकरे को स्वच्छता रैंकिंग का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष सुधाकर पवार द्वारा स्कूली बच्चों को स्वच्छ रहने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि कचरा पृथक्करण संग्रहण एवं प्रबंधन का संदेश अपने घर, मोहल्ले से लेकर पूरे शहर में फैलाए और नगर को स्वच्छता रैकिंग में नंबर-वन दिलवाने में सहयोग करें। छात्रों के बीच स्वच्छता थीम पर चित्रकारी निबंध लेखन सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करने, स्कूल परिसर एवं भवनों को स्वच्छ हरा भरा बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन को प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष सुधाकर पवार, समेकित स्कूल प्राचार्य श्री ठाकरे, केवीके प्रभारी प्रिया ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष रधुवंशी, स्वच्छता प्रभारी रमेशचन्द्र पंवार, रमेश गायकवाड, हेमंत महाले, राजेश गोलर, भोजराज पदमाकर, उमेश बोडखे, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
19
Oct 2019
by kchurhey73