भैंसदेही। कोरोना वायरस कोविड -19 से निपटने के लिए जिले की बेटी को हरदा में पदस्थ किया गया है। यह डॉक्टर बेटी हरदा में कोरोना से दो-दो हाथ करेगी। डॉक्टर बेटी को हरदा में पदस्थ किए जाने से कुंबी समाज में हर्ष व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई क्षेत्र के सेंदूरजना निवासी एवं समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहने वाले हायर सेकेंडरी स्कूल घाटबिरोली के प्राचार्य रामराव पंडाग्रे व शिक्षिका सुमनताई पंडाग्रे की सुपुत्री डॉ. शुभांगी पंडाग्रे पड़ोसी जिला हरदा मेंं वैश्विक महामारी कोविड-19 की कमान संभाल रही है। मंगलवार 21 अप्रैल को डॉ. शुभांगी हरदा पहुंची और पहुंचते ही उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन करना भी शुरू कर दिया है। डॉ. शुभांगी पंडाग्रे को वैश्विक महामारी कोविद-19 के काल में हरदा जिले में मेडिकल ऑफिसर के रूप में विशेष नियुक्ति मिली है। इसके पूर्व डॉ. शुभांगी पंडाग्रे पटना में अपनी सेवाएं दे चुकी है। उन्होंने सर्वप्रथम एरिया मेडिकल ऑफिसर के रूप में छत्तीसगढ़ में सेवाएं दी। जिसके बाद जिला मेडिकल ऑफिसर बिहार राज्य के पटना में अपनी सेवाएं दी। जहां से उन्हें हरदा में विशेष नियुक्ति पर बुलाया गया है, जो बैतूल जिले के लिए गौरवपूर्ण है। डॉ. शुभांगी पंडाग्रे की हरदा जिले में पोस्टिंग पर कुंबी समाज संगठन में हर्ष का माहौल है और समाज के सभी सामाजिक बंधुओं ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
23
Apr 2020
by kchurhey73