बैतूल। शहर के शिवाजी वार्ड में एक महिला के साथ जिले में गुरूवार को सात कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 183 पर पहुंच गई है। गुरूवार को जिले में 11 संक्रमित मरीजों को कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किया गया इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 47 हो गई है।
गुरूवार को शहर के शिवाजी वार्ड निवासी 40 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला संक्रमित मरीज के संपर्क में आई थी इसके बाद इसका सेंपल लिया गया था। इसके साथ ही घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के कोलनगरी पाथाखेड़ा में संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद 28 वर्षीय और 19 वर्षीय युवक के साथ ही 49 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं शाहपुर में 34 वर्षीय युवक आठनेर ब्लॉक के मांडवी में भोपाल से लौटा 28 वर्षीय युवक और मुलताई ब्लॉक के सांवगा में राजगढ़ महाराष्ट्र से लौटे 27 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को ब्लॉक के कोविड सेंटर में रखा गया है। गुरूवार को 11 संक्रमितों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें कोविड सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया है। इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 47 हो गई है। अभी 295 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है।
23
Jul 2020
by kchurhey73