बैतूल। तहसील बैतूल में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर शनिवार 25 जुलाई को प्रशासन द्वारा बिना मास्क पहनकर घूमने वाले लोगों के विरुद्ध स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार किशोर कालभोर, ओमप्रकाश चोरमा, नायब तहसीलदार सुश्री स्मिता देशमुख, पटवारी गण एवं पुलिस के दल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बिना मास्क के पाये गये कुल 28 व्यक्तियों पर प्रति व्यक्ति 100 रूपए, इस प्रकार 2800 रूपए स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक समय में किसी भी दुकान में पांच से अधिक व्यक्तियों के नहीं रहने की समझाईश दी गई। उल्लेखनीय है कि अब तक बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर घूमने वाले 708 व्यक्तियों से 70800 रुपए, दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, मास्क का प्रयोग ना करने अथवा अनुमत क्षमता से अधिक व्यक्ति दुकान में पाए जाने पर 16 दुकानदारों पर 24000 रुपए तथा नियत समय के बाद दुकान खुली रखने पर 14 दुकानदारों पर 14000 रुपए सहित कुल 108800 रुपए स्पॉट फाइन के रूप में वसूले गए। तहसीलदार श्री चोरमा ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं एक समय में एक दुकान के अंदर अनुमत व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति पाये जाने एवं नियत समय के बाद दुकान खुले रखने वालों पर स्पॉट फाइन करने के संबंधित कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
25
Jul 2020
by kchurhey73